7 Nischay Yojna Bihar: किसके द्वारा लागू की गई सात निश्चय योजना 7 निश्चय योजना? कौन उठा सकता है इसका लाभ

 


7 Nischay Yojana: सात निश्चय योजना बिहार की योजना है जिसे बिहार के मुख्यमंत्री नितीश सरकार द्वारा विधानसभा चुनाव 2015 के जीतने के बाद लागू किया गया था।

आपको बता दें की विधान सभा चुनाव 2015 से पहले नितीश कुमार ने बिहार के चुनावी भाषण में इसे लागू करने की बात कही थी। जिसे चुनाव जीतने के बाद सबसे पहले इस योजना को लागू किया गया।

7 Nischay Yojana क्या है?

बिहार के मुख्यमंत्री ने इस योजना के तहत बिहार को विकसित करने हेतु कदम उठाया था जिसमें बिहार सरकार की 7 निश्चय थी।

  1. आर्थिक हल, युवाओं को बल योजना
  2. आरक्षित रोज़गार महिलाओं का अधिकार
  3. हर घर बिजली लगातार
  4. हर घर नल का जल
  5. घर तक पक्की गली नालियां
  6. शौचालय निर्माण घर का सम्मान
  7. अवसर बढे, आगे पढ़ें!

इस योजना के तहत युवाओं, महिलाओं को बड़ा लाभ दिया गया। साथ है हर घर बिजली, हर घर जल, घर तक पक्की गली नालियां और शौचालय निर्माण, घर का सम्मान सहित सागे बढ़ने का अवसर प्रदान किया गया।

आर्थिक हल, युवाओं को बल योजना

इस योजना के तहत युवाओं को कई सुविधाएं दी गई। जैसे बिहार स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, कुशल युवा कार्यक्रम और 22/2/2017 से कुशल युवा कार्यक्रम का नई दिशानिर्देश,

बिहार स्टुडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लिए सरकार ने पत्र भी जारी जिसे डाउनलोड कर के देखा जा सकता है।

कौशल विकास केन्द्र

इस योजना के सफलतापूर्वक कार्यान्वयन हेतु प्रत्येक जिला के प्रत्येक प्रखण्ड में प्रखण्ड कौशल विकास केन्द्र स्थापित करने का निर्णय भी राज्य सरकार द्वारा लिया गया। इसके लिए प्रथम बार की निविदा में 292 केंद्र आवंटित किए गए एवं शेष 242 केंद्रों के आवंटन हेतु पुनर्निविदा गई और पूरी की गई।

  • आरक्षित रोज़गार महिलाओं का अधिकार इस योजना के अनुसार महिलाओं के लिए रोजगार उनके अधिकार के रूप में सुनिश्चित कराना है।
  • हर घर बिजली लगातार योजना के तहत बिहार के हर एक गॉव और गली मोहल्ले में बिजली की सुविधा दी गई। और बाकी बचे हुए गॉव में इस कार्य को पूरा किया जा रहा है।
  • हर घर नल का जल योजना के तहत प्रत्येक गांव में नल जल की सुविधा दी गई है। इससे बिहार के पिछड़े गांव के लोगों को भी शुद्ध पानी का लाभ मिलेगा।

घर तक पक्की गली नालियां योजना भी 7 निश्चय योजना (7 Nischay Yojana) के अधीन है। इसके अलावा शौचालय निर्माण घर का सम्मान योजना के तहत भी सरकार ने बिहार में स्वच्छता पर ध्यान दिया। इसके अलावा अवसर बढे, आगे पढ़ें! भी 7 निश्चय योजना (7 Nischay Yojana) के अधीन है।

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.