कस्बा विधानसभा में कांटे की टक्कर। सर्वे में इरफान प्रमुख सबसे आगे।
बिहार विधानसभा चुनाव की तारीख जितनी नजदीक आ रही है, उतनी ही सर गर्मी तेज हो रही है। 243 सीटों पर बिहार विधानसभा का चुनाव होने जा रहा है। इसके लिए निर्वाचन चुनाव आयोग ने दो चरण में चुनाव को अंजाम देने का फैसला किया है। पहले चरण का चुनाव 3 नवंबर 2025 को कल 121 सीटों पर होगा। जबकी बाकी सटों पर 11 नवंबर को चुनाव होने हैं।
कस्बा विधानसभा सीट की चर्चा।
पूर्णिया जिला के कस्बा विधानसभा सीट पर कांटे की टक्कर बताया जा रहा है। हाल ही में चार बार के सीटिंग विधायक मोहम्मद अफाक आलम को कांग्रेस ने टिकट नहीं दिया। बावजूद इसके मोहम्मद अशफाक आलम निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं।
कस्बा विधानसभा सीट से पूर्व प्रमुख मो० इरफान को टिकट दिया गया है। और माना जा रहा है कि वे इस चुनाव में भारी बहुमत से जीत हासिल करेंगे। हालांकि विधायक के करीबी इस बात को मानने से इनकार कर रहे हैं।
आफाक आलम ने लगाया आरोप
निर्दलीय चुनाव लड़ रहे मो० अफाक आलम का कहना है कि कांग्रेस पार्टी ने उसके साथ छल किया है। और उन्हें जानबूझ कर हटाया गया है। कई जगहों पर उनके समर्थकों का कहना है कि के कांग्रेस पार्टी ने टिकट को बेचा है।
उनका यह भी कहना है कि अफाक आलम और इरफान आलम में कांटे की टक्कर है। जबकि जब हमारी टीम ने इस बात की पड़ताल की तो पता चला अफाक आलम इस रेस में दूर दूर तक नहीं हैं। हालंकी के चुनाव में कुछ भी संभव या असंभव नहीं होता।
Post a Comment