चुनाव की तयारी में जुटे इलेक्शन कमीशन! बिहार पहुंची चुनाव आयोग की टीम!
चुनाव की तयारी जोरों पर
बिहार विधान सभा चुनाव का समय नजदीक पहुँच चूका है 2025 के अंत तक बिहार में फिर से नए मुख्यमंत्री का बनना तय है। अब देखना यह है की मुख्यमंत्री नितीश कुमार ही होते हैं या फिर बिहार में बदलाव दिखेगा?
हालाँकि बिहार चुनाव में इस बार दोनों ही पक्ष के बीच घमासान देखने को मिलेगा। जहाँ एक तरफ सत्ता धरी के तरफ से देश के प्रधान मंत्री का दौरा हो रहा है तो वही दूसरी तरफ विपक्ष के नेता भी कोई कसर छोड़ने वाले नहीं हैं। इसके लिए महागठबंधन के नेताओं ने अपने पार्टी का बैठक भी करने के तारीखों का एलान कर दिया है। जो 30 जून को होगी।
एक्टिव मूड में इलेक्शन कमीशन की टीम
बिहार में चुनाव भले ही अक्टूबर नवंबर में समाप्त होगी लेकिन इलेक्शन कमीशन की टीम एक्टिव मूड में आ गई है। पिछले दिनों चुनाव आयोग की टीम बिहार पहुँच गई है। और चुनाव के मुतअल्लिक़ अपना काम भी शुरू कर दिया है।निर्वाचन अधिकारियों की प्रमंडल स्तर पर समीक्षा बठकों और मतदाता सूची का गहन पुनर्निरीक्षण का कार्य शुरू हो गया जो 25 जून से 26 जुलाई तक चलेगा।
सितम्बर के अंत तक इसे फाइनल कर प्रकाशित कर दिया जाएगा। अक्टूबर के पहले सप्ताह में चुनावी बिगुल बजने की पूरी सम्भवना है। जबकि अक्टूबर-नवम्बर में चुनाव हो सकते हैं। आपको यह भी बता दें कि बिहार विधानभा का कार्यकाल 22 नवम्बर को समाप्त होने वाला है। उससे पहले नए विधान विधानसभा का गठन कर लिया जाएगा।
Post a Comment